बिहार इंटर परीक्षा पास कराने या अंक बढ़ाने का फोन आये तो यहां करें शिकायत, EOU ने जारी किया नंबर..
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में मैट्रिक के बाद अब इंटर परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश हो रही है. उन्हें फोन करके प्रलोभन दिया जा रहा है. इंटर में फेल होने का भय दिखाकर ठग खुद को शिक्षा विभाग का कर्मी बताकर फोन करते हैं और छात्रों को प्रलोभन दिया जाता है कि अगर वो डिमांड की राशि भेज देते हैं तो उन्हें अच्छे अंकों से पास करा दिया जाएगा. ऐसे प्रलोभन भरे फोन कॉल्स की शिकायतें सामने आने के बाद अब आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने एडवाइजरी जारी की है और परीक्षार्थियों को ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने की सलाह दी है.वहीं शिकायत को लेकर वाट्सअप नंबर और ईमेल आइडी जारी किया गया है.
आर्थिक अपराध इकाई ने जारी किया एडवाइजरी
बिहार बोर्ड की इंटरमीटिएट परीक्षा में पास कराने या अंक बढ़ाने के नाम पर परीक्षार्थियों या उनके अभिभावकों को फोन कर साइबर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. इसको देखते हुए बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी क्षेत्रीय आइजी-डीआइजी को उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है.
व्हाट्सएप और इमेल से करें शिकायत
इओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एडवाइजरी में परीक्षार्थियों को ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पैसे की मांग करने की शिकायत मिलने पर तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना या साइबर थाना को दें. इओयू के पटना स्थित सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट के वाट्सअप नंबर 8544428404 और इ-मेल आइडी spcyber-bih@gov.in पर भी इससे संबंधित शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
EOU करेगी ठगों पर कार्रवाई..
इओयू के एडीजी ने कहा कि परीक्षार्थियों की ओर से शिकायत मिलने के बाद तुरंत इसकी जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा पास कराने या अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे की मांग करना ठगी का तरीका है. अपने सगे-संबंधियों, मित्रों व पड़ोस के लोगों को ऐसे फर्जी कॉल के प्रति सावधान करें.
परीक्षार्थियों को प्रलोभन देकर ठगने की फिराक में ठग
बता दें कि साइबर ठगों ने मैट्रिक परीक्षा के बाद भी परीक्षार्थियों को फोन करना शुरू किया था. साइबर ठग परीक्षार्थी व उनके परिजनों को निशाना बनाते हैं. शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद भी खुद को बीपीएससी का कर्मी बताकर परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर साइबर ठगों ने अभ्यर्थियों से ठगी का प्रयास किया था. अब ईओयू इन ठगों पर नकेल कसने की तैयारी में लगी है.