Bihar

वर्दी में गुंडागर्दी करने वाले बर्दाश्त नहीं, 15 दिन में बर्खास्त होंगे; पुलिसवालों को DGP की चेतावनी

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने राज्य के पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि पुलिस की वर्दी में गुंडई करने वाले बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे। उन्हें सेवा से 15 दिनों के अंदर बर्खास्त कर दिया जाएगा। डीजीपी ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं। उन्होंने किसी तरह से अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं करने का सख्त संकेत दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनकर भी अगर कोई अपराधियों की तरह काम करेगा या किसी घटना को अंजाम देगा, तो वे भी तत्काल प्रभाव से जेल जाएंगे और ऐसे लालची पदाधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

हाल के दिनों में गयाजी, मोतिहारी, लालगंज (वैशाली), छपरा में पुलिस पदाधिकारियों या कर्मियों के स्तर से सामने आ गई आपराधिक वारदातों के खिलाफ सख्त नाराजगी जताई। इन जिलों के वरीय अधिकारियों को तुरंत विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। डीजीपी ने राज्य में राज्य में 2024 के मुकाबले 2025 में सभी तरह के संगीन अपराधों की संख्या में कमी आने की जानकारी दी।

उन्होने कहा कि जमीन विवाद में आपराधिक वारदात होने पर पुलिस की भूमिका सामने आती है। सभी अंचल में प्रत्येक शनिवार को जमीन विवाद सुलझाने के लिए विशेष बैठक आयोजित करने का प्रावधान है। इसकी कार्रवाई को भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड भी करना है। सभी जिलों को भू-माफिया को चिह्नित कर इनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

बताया कि 2024 की तुलना में 2025 में राज्य में संगीन अपराध में कमी आई है। पहली बार डकैती की संख्या 200 से कम हुई है। वर्ष 2024 में जनवरी से दिसंबर तक डकैती की 238 वारदातें हुई थी, जो 2025 में घटकर 174 हो गई हैं। इसी तरह हत्या में 8.3 प्रतिशत, लूट में 21.10 प्रतिशत, दंगा में 21.50 प्रतिशत, रेप में 8.20 प्रतिशत, बैंक डकैती में 80 फीसदी और बैंक लूट की वारदातों में 62.50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। बेहतर और सशक्त पुलिसिंग की बदौलत के कारण ही अपराध में यह नियंत्रण हो पाया है। नतीजन 2024 की तुलना में 2025 में 50 हजार अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि साइबर थाना में बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि साइबर थाना में मानव बल में बढ़ोतरी की जाएगी।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

2 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

4 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

4 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

4 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

5 घंटे ago