Bihar

आज दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की विराट रामायण मंदिर में स्थापना, CM नीतीश करेंगे शिरकत

दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना बिहार के मोतिहारी के कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में शनिवार को होगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सहस्त्रालिंगम शिवलिंग की स्थापना के लिए पूजा पंडाल और वीआईपी पंडाल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। सीएम नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। महावीर मंदिर समिति के सचिव सायन कुणाल ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11.50 बजे मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। उसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से शिवलिंग पर होने वाले पुष्प वर्षा देखेंगे। इसके लिए एक हेलीकॉप्टर को मंगाया जा रहा है।

मंदिर निर्माण की थ्री डी फिल्म

इससे पहले शिवलिंग की स्थापना के लिए 700 व 500 टन की दो क्रेन पहुंच चुकी है। शुक्रवार को विशेष माक ड्रील हुई। जानकारी के मुताबिक शिवलिंग की स्थापना में क्रेन को लगभग दो घंटे लगेंगे। सायन कुणाल ने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद कैसा दिखेगा, इसकी थ्री डी इमेज दिखाई जायेगी। एलईडी टीवी स्क्रिन पर सहस्त्रालिंगम शिवलिंग के स्थापना का लाइव प्रसारण होगा। इधर, एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि 53 डिप्यूटेशन प्वाइंट और 40 कटस् की पहचान की गई है, जो मंदिर परिसर में जाता है। इन्हें बंद कर यहां पुलिस व अन्य पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा।

उन्होंने आम लोगों से 16 जनवरी की शाम से 17 जनवरी तक सरकारी निर्देश के अनुपालन में सहयोग करने की अपील की है। चकिया गुमटी व राजपुर चौक से जरुरत मंदों के लिए ई-रिक्शा का परिचालन कराया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कैथवलिया विराट रामायण मंदिर आएंगे।

दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग

विराट रामायण मंदिर में स्थापित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट, चौड़ाई 33 फीट है। 210 मीट्रिक टन वजन है। जो ग्रेनाइट पत्थर से बनकर तैयार हुआ है। तीन करोड़ की लागत वाले शिवलिंग का निर्माण तमिलनाडु के महाबलीपुरम के पट्टीकाडु गांव में दस वर्षों से हो रहा था। सड़क मार्ग से 96 चक्का वाले ट्रक शिवलिंग बिहार पहुंचा है।

भव्य विराट रामायण मंदिर

वहीं विराट रामायण मंदिर 1080 फीट लंबा और 540 फीट चौड़ा होगा। इसमें कुल 18 शिखर और 22 मंदिर होंगे और मुख्य शिखर की ऊंचाई 270 फीट,चार शिखर की ऊंचाई 180 फीट, एक शिखर की ऊंचाई 135 फीट, आठ शिखर की ऊंचाई 108 फीट और एक शिखर की ऊंचाई 90 फीट होगी। मंदिर का प्रवेश द्वार, गणेश स्थल, सिंह द्वार, नंदी, शिवलिंग, गर्भ गृह का पाइलिंग (नींव) आदि का काम पूरा हो गया है।

Avinash Roy

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

6 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

9 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

9 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

18 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

18 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

19 घंटे ago