Categories: BiharNEWS

दरभंगा एयरपोर्ट को मिलेगा नया रूप, NOC मिलते ही शुरू हुआ काम, बनेगा बिहार का नया एविएशन हब

दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय से अटकी पड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम चालू कर दिया गया है. परिसर के विकास में बाधा बन रही जल संसाधन विभाग की बांध को लेकर एनओसी (No Objection Certificate) जारी कर दी है. इससे एयरपोर्ट के अंदर रुके सभी कार्य शुरू होंगे.

न्यू टर्मिनल बिल्डिंग, कैट टू लाइट, एप्रन, टैक्सी वे आदि कार्य की गति तेज कर दी गयी है. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत यहां से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. जानकारी के अनुसार टर्मिनल भवन विस्तार, नए एप्रन, टैक्सी-वे निर्माण और केट-टू लाइट इंस्टॉलेशन जैसे अहम काम बाधित थे.

जल संसाधन विभाग की ओर से हवाई अड्डा की सुरक्षा को लेकर बनाये गये अस्थायी बांध को हटाने की मंजूरी नहीं मिलने के कारण कई निर्माण रुक गया था. बांध के कारण रन-वे तथा आसपास के क्षेत्र में मशीनरी की आवाजाही बाधित थी. कई बड़े कार्यों की प्रगति लगभग ठप हो गयी थी.

नाइट लैंडिंग की सुविधा को लेकर लाइट इंस्टॉलेशन जरूरी

विभाग की ओर से बांध हटाने का एनओसी जारी होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और निर्माण एजेंसियों ने साइट पर दोबारा काम शुरू कर दिया है. विशेष रूप से केट-टू लाइट सिस्टम का इंस्टालेशन एयरपोर्ट के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 900 मीटर में कैट टू लाइट लगानी है. अब तक महज 300 मीटर में ही काम हो सका है. बाकी काम फिर से शुरू होने की बात कही जा रही है. विदित हो कि काम पूरा हो जाने पर विमानों के नाइट लैंडिंग की सुविधा मिल सकेगी. कम दृश्यता में भी फ्लाइट का संचालन संभव हो सकेगा. यह सुविधा दरभंगा को देश के प्रमुख हवाई अड्डों की श्रेणी में शामिल कर देगी.

सुचारू रूप से विमानों का हो सकेगा संचालन

विकास कार्य पूरा होने पर विमानों का सुचारू संचालन हो सकेगा. 54 एकड़ भूमि में नए टर्मिनल भवन बनने से यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने में बड़ी मदद मिलेगी. नये भवन में आधुनिक वेटिंग एरिया, चेक-इन काउंटर, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य यात्री सुविधाओं को अत्याधुनिक किया जायेगा. एप्रन और टैक्सी-वे के विस्तार से विमान की पार्किंग क्षमता बढ़ेगी. फ्लाइट मूवमेंट और अधिक सुचारू होगा. एयरपोर्ट प्रबंधन का दावा है कि आने वाले समय में दरभंगा हवाई अड्डा, बिहार का बड़ा एविएशन हब बनकर उभरेगा. डीएम कौशल कुमार ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट परिसर में बांध के कारण कई कार्य रुक गये थे. जल संसाधन विभाग की ओर से एनओसी मिल गया है. जल्द से जल्द बाकी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. खासकर कैट टू लाइट लगाने को लेकर विशेष निर्देश देते हुए समय से सभी काम पूरा करने को कहा गया है.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी व सवारी ट्रेन के पहुंचने पर अफरा-तफरी, एक के पीछे एक कर के लगी चार ट्रेनें

समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…

59 मिनट ago

समस्तीपुर के चर्चित प्रोपर्टी डीलर शिवशंकर राय पर फायरिंग मामले में आरडीएक्स गिरफ्तार

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…

1 घंटा ago

सिंघिया खुर्द गांव में दहशत फैलाने को लेकर चाय दुकान के बाहर फायरिंग

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…

1 घंटा ago

14 छक्के, 171 रन; वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेल तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…

3 घंटे ago

अवसरवादी बाबा का विलाप; तेजस्वी यादव को नसीहत से शिवानंद तिवारी पर भड़के सुनील सिंह

राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…

8 घंटे ago

समस्तीपुर के Mount Litera Zee School में एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू, शिक्षा जगत में जुड़ा नया अध्याय

समस्तीपुर : शहर के शिक्षा जगत में गुरुवार से एक नया सुनहरा अध्याय जुड़ गया…

9 घंटे ago