Categories: BiharNEWS

बिहार: ‘अपाचे नहीं R15 बाइक चाहिये’ दहेज में पसंदीदा गाड़ी न मिलने पर युवक ने तोड़ी शादी; बुलानी पड़ी पुलिस

दहेज की भूख ने एक बार फिर समाज को शर्मसार कर दिया। आर-15 बाइक की जगह अपाचे बाइक देने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया।

युवक की शादी 15 दिसंबर को होनी थी। इसी को लेकर लड़की के पिता ने लड़का को बाइक लेने बुलाया था। लेकिन दहेज लोभी युवक रेसिंग बाइक लेने की जिद पर अड़ा रहा। जबकि लड़की के पिता अपाचे बाइक देने के लिए बुलाया था और आखिर मामला थाना पहुंच गया और युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मामला बिहार के किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां शादी से आठ दिन पूर्व दहेज में युवक को पसंदीदा बाइक नहीं मिलने की वजह से युवक के द्वारा शादी से इनकार करने का मामला प्रकाश में आया है।

मामले को लेकर शनिवार को सदर थाना में आरोपी युवक कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के निवासी रामविलास पासवान पिता रामेश्वर पासवान व मां प्रमिला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक रामविलास को हिरासत में ले लिया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 15 दिसंबर को युवती की शादी कटिहार के बारसोई थाना क्षेत्र निवासी राम विलास पासवान से होने वाली थी। शादी को लेकर लड़की पक्ष वालों ने सारी तैयारी कर ली थी। मेहमानों को कार्ड वितरण के साथ साथ टेंट, हलवाई आदि का ऑर्डर तक दे दिया गया था। बेटी के विवाह को लेकर घर वाले खुश थे। रिश्तेदारों का आगमन भी शुरू हो चुका था।

वहीं, शनिवार को लड़की वालों ने युवक को उपहार में बाइक लेने के लिए किशनगंज बुलाया था। लेकिन इसी बीच रामविलास ने लड़की वालों द्वारा दी जा रही अपाचे बाइक लेने से इनकार कर लड़की के पिता के सामने आर-15 बाइक की डिमांड कर दी।

पहले अपाचे बाइक की हुई थी मांग

लड़की के पिता ने बताया कि पहले लड़के ने अपाचे बाइक मांगा था जिसे वो देने के लिए तैयार थे। लेकिन अब अचानक से दोगुनी कीमत की रेसिंग बाइक मांगने लगा। लड़की की मां ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। दहेज लोभी युवक को लड़की वालो ने बहुत समझाया। लेकिन वो अपनी मांग पर अड़ा रहा।

हालांकि, पुलिस के द्वारा भी युवक को समझाने की कोशिश की गई। ताकि युवक मान जाए और लड़की का घर बस जाए।मामले को लेकर स्थानीय स्तर से जनप्रतिनिधियों ने भी लड़के को समझाया और कानून का हवाला भी दिया। लेकिन दहेज लोभी युवक टस से मस नहीं हुआ।

युवक ने कहा जब तक उन्हें आर-15 बाइक नहीं मिलेगा तब तक वह शादी नहीं करेगा। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने भी काफी समझाने क्या कोशिश किया। लेकिन युवक नहीं समझा और आखिर में युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

17 मिनट ago

RLM में खटपट खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने नाराज विधायक को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…

44 मिनट ago

बिहार में अनोखी शादी: दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, गांव वालों ने कराई शादी

बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…

4 घंटे ago

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

7 घंटे ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

17 घंटे ago