बिहार से हटी आचार संहिता, चुनाव आयोग ने राज्यपाल को सौंपी 243 विधायकों की सूची

बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आदर्श आचार संहिता हटा दी गई है। चुनाव आयोग ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची सौंप दी है। अब बिहार में नए सरकार के गठन की कवायद की जाएगी। बिहार के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि अब राजभवन के द्वारा नई सरकार पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। दूसरी ओर, आयोग की ओर से अभी तक आचार संहिता हटाने को लेकर आदेश जारी नहीं किया गया है।
दो चरणों में हुए बिहार की 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए गए। एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि विपक्षी दलों का महागठबंधन 35 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाया। अब राज्य में नई सरकार का गठन होगा।

सरकार गठन को लेकर पटना से दिल्ली तक हलचल जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए के वरीय नेताओं का आना-जाना रहा। वहीं, दिल्ली में भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर जेडीयू और बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि मौजूदा कैबिनेट की सोमवार को बैठक हो सकती है, इसके बाद मुख्यमंत्री पद से नीतीश इस्तीफा दे सकते हैं।

इस्तीफे के बाद नई सरकार का गठन किया जाएगा। नीतीश कुमार के ही फिर से मुख्यमंत्री बनने की पूरी संभावना है। इसका औपचारिक ऐलान एक-दो दिन में कर दिया जाएगा। राजभवन की ओर से ही नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान किया जाएगा।





