‘…तो हम एक सीट पर भी नहीं लड़ेंगे’, सीट बंटवारे पर जीतन राम मांझी का चौंकाने वाला बयान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है।
मांझी ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी को सीटों की संख्या से कोई मतलब नहीं है, उनकी सिर्फ एक ही मांग है – पार्टी को मान्यता मिलने जितनी सीट चाहिये। उन्होंने कहा, “हम कोई मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते। हमारी बस यही मांग है कि हमारी पार्टी को मान्यता मिले, ताकि हम जनता की बेहतर सेवा कर सकें।”

जब पत्रकारों ने पूछा कि अगर एनडीए उनकी यह मांग नहीं मानता है तो वे क्या करेंगे, इस पर मांझी ने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अगर मान्यता देने लायक सीट नहीं दी गई तो हम एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन एनडीए में बने रहेंगे।”

मांझी के इस बयान को एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच एक सख्त संदेश माना जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और जेडीयू इस पर क्या रुख अपनाते हैं।





