शाम 4 बजे बिहार में चुनाव का ऐलान, दो चरणों में मतदान की संभावना

बिहार के लिए आज का दिन बेहद अहम है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल के बीच आज निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। शाम 4 बजे दिल्ली में निर्वाचन आयोग की एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है। ऐसी उम्मीद है कि संवाददाता सम्मेलन के दौरान आयोग बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव कराए जाने की तारीखों का ऐलान कर सकता है। यह भी संभावना है कि दो चरणों में बिहार चुनाव कराए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी पटना में दो दिवसीय दौरे के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में रविवार को बताया था कि चुनाव और उसके चरणों की घोषणा जल्द होगी। ज्ञानेश कुमार ने बिहार के लोगों से अपील की कि लोक आस्था के महापर्व छठ की तरह चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में उत्साहपूर्वक मनाएं। मतदान अवश्य करें।

इधर विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आज पटना में मेट्रो का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले डिपो का उद्घाटन करेंगे इसके बाद मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। ऐसी संभावना है कि मुख्यमंत्री स्वयं मेट्रो पर सवार होकर न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक यात्रा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के हाथों पटना मेट्रो कॉरिडोर-1 के भूमिगत मार्ग का कार्यारंभ भी होगा।







