Bihar

अमित शाह की अध्यक्षता में बिहार बीजेपी की बड़ी बैठक, सीट शेयरिंग और चुनाव की बनेगी रणनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता मेंं बुधवार को नई दिल्ली में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक होनी है। उस बैठक में शाह बिहार में भाजपा की चुनावी रणनीति का ताना-बाना बुनेंगे। सर्वाधिक महत्वपूर्ण चर्चा सीट शेयरिंग से संबंधित है। पार्टी की ओर से कई स्तर की सर्वे रिपोर्ट आ चुकी है।

मजबूत ओर कमजोर क्षेत्रों के साथ अदला-बदली वाली सीटें भी लगभग चिह्नित हो चुकी हैं। अब आगे घटक दलों को इसके लिए सहमत कराने की चुनौती है। बैठक में उसका उपाय ढूंढ़ा जाएगा।

सत्ता विरोधी लहर और निष्क्रिय विधायकों का टिकट काटे जाने के बाद पेश आने वाली चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनेगी। उन मुद्दों का आकलन होगा, जिनको लेकर चुनाव में आगे बढ़ा जाएगा।

राहुल गांधी की ”वोटर अधिकार यात्रा” के बाद होने वाली यह बैठक रणनीतिक दृष्टिकोण से अतिशय महत्वपूर्ण है। इस यात्रा से महागठबंधन के अनुकूल या प्रतिकूल में बने माहौल पर चर्चा होनी है। साथ ही यात्रा के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्दों के प्रतिकार की ऐसी रणनीति बनाई जाएगी, जो एनडीए के लिए चुनावी दृष्टिकोण से लाभप्रद हो।

राहुल सहित महागठबंधन को आरोप मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में अनियमितता का है। एसआईआर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में बिहार भाजपा के दिग्गजों के साथ शाह एनडीए के लिए इसके फलाफल का आकलन करेंगे।

इस प्रकरण में विपक्ष के आरोपों की धार को कुंद करने के साथ अपने लिए संभावना की राह ढूंढ़ी जाएगी। सितंबर मध्य के बाद विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। ऐसे में यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री और दूसरे नेताओं की रैलियों-जनसभाओं के संदर्भ में भी निर्णय हो सकता है।

इनकी रहेगी उपस्थिति:

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय आदि बैठक में सम्मिलित होंंगे। इनके साथ बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया को भी आमंत्रित किया गया है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

1 घंटा ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

2 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

2 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

3 घंटे ago

समस्तीपुर के इस अनोखे पाठशाला में बच्चों को मिला ‘तिरंगा वाला पौधा’, देशभक्ति और पर्यावरण का मिला संदेश

समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…

12 घंटे ago

वो शख्स जो कभी नहीं हुआ सत्ता से बाहर, महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार ने जमाई ऐसी धाक

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…

13 घंटे ago