Bihar

अटल पथ पर आगजनी-हंगामा के दौरान जान बचाकर भागे मंत्री मंगल पांडे, लालू यादव भी जाम में भी फंसे, पुलिस पर पथराव

पटना में 15 अगस्त को हुई भाई-बहन की मौत के विरोध में सोमवार को लोगों ने अटल पथ को जाम कर दिया। इस दौरान बीच सड़क पर आगजनी भी की गई। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई है। रास्ते से जा रहे लोगों से भी भीड़ में शामिल लोगों की ओर से बदसलूकी की गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। उग्र भीड़ को हटाने के लिए पुलिस की तरफ से 2-3 राउंड हवाई फायरिंग की गई।

इस प्रदर्शन में एक VVIP गाड़ी भी फंस गई। ये गाड़ी मंत्री मंगल पांडे की थी। भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। पुलिस ने स्कॉट कर मंत्री की गाड़ी को बाहर निकाला। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी अटल पथ पर जाम में फंस गए। दीघा की ओर जाने वाली लेन में एक किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया था। पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ‘पुलिस कर्मियों पर भीड़ ने पथराव किया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर रोड को क्लियर कराया गया है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।’ बता दें कि रक्षाबंधन के 6 दिन बाद 15 अगस्त की शाम को पटना के इंद्रपुरी के रोड नंबर 12 में कार से भाई-बहन की डेड बॉडी मिली थी। कार एक बाउंड्री में खड़ी थी। बाउंड्री के गेट पर ताला नहीं लगा था।

बच्चों की पहचान दीपक (5) और लक्ष्मी (7) के तौर पर हुई है। दोनों के परिजन मुल रूप से समस्तीपुर जिले के घटहो क्षेत्र के रहने वाले थे। दोनों शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मोहल्ले में ही एक टीचर के यहां ट्यूशन पढ़ने गए थे। देर शाम तक नहीं लौटे। मां ने टीचर पर ही बच्चों को जलाकर मारने का आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि टीचर शवों को ठिकाने लगाना चाहती थी, इसलिए बॉडी कार में रखी थी।

बच्चे की मां किरण ने बताया था-‘पुलिस पूरे मामले की लीपापोती कर रही है। हमारे बच्चे की हत्या की गई है। गला दबाने के निशान थे। हाथ पर चोट के निशान थे। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं है। हमे इंसाफ चाहिए।’ पुलिस का कहना है कि ये हादसा हो सकता है। भाई-बहन खेलने के दौरान कार में चले गए होंगे। इसके पहले भी 4 दिन पहले आक्रोशित लोगों ने अटल पथ जाम कर दिया था। टायर जलाकर आगजनी भी की। लोगों का आरोप था कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है। आरोपियों को नहीं खोज रही है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

1 घंटा ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

2 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

2 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

3 घंटे ago

समस्तीपुर के इस अनोखे पाठशाला में बच्चों को मिला ‘तिरंगा वाला पौधा’, देशभक्ति और पर्यावरण का मिला संदेश

समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…

12 घंटे ago

वो शख्स जो कभी नहीं हुआ सत्ता से बाहर, महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार ने जमाई ऐसी धाक

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…

13 घंटे ago