बिहार: ऊंची जाति की लड़की से लव मैरिज की सजा, गुस्साए भाई ने लड़के के पिता को मारी गो’ली; तनाव

बिहार के मधुबनी जिले में पंडौल थाना क्षेत्र के ब्रहमोतरा गांव में प्रेम विवाह को लेकर एक युवक के पिता की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वहीं दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ब्रहमोतरा निवासी पंकज कुमार मंडल ने करीब छह माह पूर्व गांव की ही लक्ष्मी कुमारी से घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। लड़की लक्ष्मी कुमारी ऊंची जाति से है, जिसके चलते उसके परिजन इस विवाह से नाराज थे। पंकज के मुताबिक, विवाह के बाद से ही लक्ष्मी के परिवार की ओर से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसकी सूचना उसने पंडौल थाना को भी दी थी।

इसी रंजिश में बीते रविवार की रात लक्ष्मी कुमारी के भाई गौतम ठाकुर ने अपने चाचा श्रवण ठाकुर और घनश्याम ठाकुर के साथ मिलकर पंकज के घर में घुसकर उसके पिता संतोष मंडल (45 वर्ष) को बेहद करीब से गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें पंडौल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फांसी की उठी मांग
घटना के बाद मृतक की पत्नी रिंकू देवी और बेटी नंदनी कुमारी ने आरोपी गौतम ठाकुर, चाचा श्रवण ठाकुर और घनश्याम ठाकुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए फांसी की मांग की है। उन्होंने प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया कि धमकियों के बावजूद सुरक्षा नहीं दी गई।

वारदात के बाद गांव में बवाल
ग्रामीण पवन मंडल, विन्देश्वर मंडल, राजा मंडल और पवन यादव ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी पहले से धमकी दे रहे थे और अब घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

घटना की सूचना पर पंडौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और गश्त तेज कर दी गई है।हत्या के पीछे जातीय रंजिश और प्रेम विवाह को मुख्य कारण बताया जा रहा है।

