बिहार: ‘थाने आव… हाजत में बंद कर पिटाई करेंगे’, थानेदार ने दी दारोगा को धमकी; अब एक्शन में SP

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया थाने के थानेदार रमेश कुमार महतो और एक दारोगा राजकुमार राम के बीच गाली-गलौज का ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 25 जून को हुई। थानेदार, दारोगा को थाने बुलाकर हाजत में बंद करने और पीटने की धमकी दे रहे थे। ऑडियो वायरल होने के बाद SP ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल ऑडियो में क्या है
वायरल ऑडियो में थानेदार रमेश कुमार महतो, दारोगा राजकुमार राम को फोन पर धमका रहे हैं। वे कह रहे हैं, ‘सिरिस्ता तुम्हारे बाप का है? तुम रिपोर्ट खोजने क्यों गया था? जल्दी थाने पर आओ, नहीं तो हाजत में बंद कर पिटाई करेंगे।’

तो इसलिए गाली-गलौज
बताया जा रहा है कि यह मामला तब शुरू हुआ जब थानेदार ने एएसआई राजकुमार राम की शिकायत SP ऑफिस में की थी। इसके बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन बाद में उन्हें वापस बहाल कर दिया गया। जब राजकुमार थाने के रिकॉर्ड रूम से शिकायत की कॉपी लेने गए, तो थानेदार ने फोन पर गाली-गलौज शुरू कर दी। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एसपी ने दिए जांच के आदेश
वहीं, लोग इस घटना पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब थानेदार अपने पुलिसवालों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, तो आम लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार की उम्मीद करना बेकार है। वहीं, मोतिहारी के SP स्वर्ण प्रभात ने ऑडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मामले की गहराई से जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।




