Bihar

क्या RJD भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई करेगी, मुझे तो जयचंदों ने…, तेज प्रताप यादव ने उठाए सवाल

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र पर पंचायत सचिव से अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगा है। पंचायत सचिव ने राजद विधायक पर केस भी दर्ज करा दिया है। यह केस एससी-एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज करवाया गया है। अब कुछ ही वक्त पहले राजद से निकाले गए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पूछा है कि क्या आरजेडी अब भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई करेगी। तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक कार्टून शेयर किया है। इस कार्टून में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की भी तस्वीर नजर आ रही है।

इस कार्टून को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘ क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया…अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।’

आपको बता दें कि पंचायती राज विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को पटना के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाने में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने विपक्ष के नेता पर फोन कॉल करके अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता संदीप कुमार, मनेर में पंचायत सचिव के पद पर तैनात हैं, जो भाई वीरेंद्र का विधानसभा क्षेत्र है।

विधायक ने जूते से पीटने की दी धमकी- पंचायत सचिव

संदीप कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं विधायक को नाम से नहीं पहचान पाया, तो वे भड़क गए और मुझे जूतों से पीटने की धमकी दी। जब मैंने विरोध किया और उनसे कहा कि बुरा व्यवहार करने के बजाय उन्हें मेरा तबादला करवा देना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि मेरा और भी बुरा हश्र होगा।’’

बहस का ऑडियो क्लिप वायरल

पंचायत सचिव संदीप कुमार और भाई वीरेंद्र के बीच तीखी बहस का एक ‘ऑडियो’ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाई वीरेंद्र ने एक समर्थक के परिवार के मृत सदस्य का मृत्यु प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के अनुरोध के साथ कुमार को फोन किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस मामले को अपने वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें प्रखंड विकास अधिकारी भी शामिल हैं, के समक्ष उठाया और उनकी सलाह पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’’ भाई वीरेंद्र से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका, जबकि पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

प्रशांत किशोर और JDU ने दी प्रतिक्रिया

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि राजद एक ऐसी पार्टी है, जो अराजकता को बढ़ावा देती है और ‘‘लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसे सत्ता में न आने दिया जाए।’’

जब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘राजद ‘कट्टा’ (बिना लाइसेंस वाला तमंचा) संस्कृति में विश्वास करती है। सत्ता में रहते हुए वे ऐसे ही थे। भाई वीरेंद्र का प्रकरण साबित करता है कि वे सुधरे नहीं हैं।’’

Avinash Roy

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

2 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

4 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

5 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

14 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

14 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

14 घंटे ago