समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

क्या RJD भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई करेगी, मुझे तो जयचंदों ने…, तेज प्रताप यादव ने उठाए सवाल

IMG 20250626 WA0160

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र पर पंचायत सचिव से अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगा है। पंचायत सचिव ने राजद विधायक पर केस भी दर्ज करा दिया है। यह केस एससी-एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज करवाया गया है। अब कुछ ही वक्त पहले राजद से निकाले गए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पूछा है कि क्या आरजेडी अब भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई करेगी। तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक कार्टून शेयर किया है। इस कार्टून में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की भी तस्वीर नजर आ रही है।

इस कार्टून को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘ क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया…अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।’

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

आपको बता दें कि पंचायती राज विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को पटना के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाने में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने विपक्ष के नेता पर फोन कॉल करके अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता संदीप कुमार, मनेर में पंचायत सचिव के पद पर तैनात हैं, जो भाई वीरेंद्र का विधानसभा क्षेत्र है।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

विधायक ने जूते से पीटने की दी धमकी- पंचायत सचिव

संदीप कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं विधायक को नाम से नहीं पहचान पाया, तो वे भड़क गए और मुझे जूतों से पीटने की धमकी दी। जब मैंने विरोध किया और उनसे कहा कि बुरा व्यवहार करने के बजाय उन्हें मेरा तबादला करवा देना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि मेरा और भी बुरा हश्र होगा।’’

IMG 20240904 WA0139

बहस का ऑडियो क्लिप वायरल

पंचायत सचिव संदीप कुमार और भाई वीरेंद्र के बीच तीखी बहस का एक ‘ऑडियो’ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाई वीरेंद्र ने एक समर्थक के परिवार के मृत सदस्य का मृत्यु प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के अनुरोध के साथ कुमार को फोन किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस मामले को अपने वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें प्रखंड विकास अधिकारी भी शामिल हैं, के समक्ष उठाया और उनकी सलाह पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’’ भाई वीरेंद्र से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका, जबकि पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

IMG 20250204 WA0010

प्रशांत किशोर और JDU ने दी प्रतिक्रिया

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि राजद एक ऐसी पार्टी है, जो अराजकता को बढ़ावा देती है और ‘‘लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसे सत्ता में न आने दिया जाए।’’

IMG 20241218 WA0041

जब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘राजद ‘कट्टा’ (बिना लाइसेंस वाला तमंचा) संस्कृति में विश्वास करती है। सत्ता में रहते हुए वे ऐसे ही थे। भाई वीरेंद्र का प्रकरण साबित करता है कि वे सुधरे नहीं हैं।’’

IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02