Bihar

कार्यपालक सहायक ने जानबूझकर बनाया था ‘डॉग बाबु’ का निवास प्रमाण पत्र,पटना डीएम ने भेजा जेल

बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी अंचल में तैनात कार्यपालक सहायक मिंटू कुमार निराला ने निवास प्रमाण पत्र पर जानबूझकर कुत्ते (डॉग बाबू) का फोटो लगाया था। इसके पीछे उसकी क्या मंशा थी, इसकी छानबीन हो रही है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच करने मंगलवार को खुद डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम पहुंचे। उनके साथ एनआईसी की आईटी टीम भी थी। छानबीन में पता चला कि कार्यपालक सहायक ने 15 जुलाई की सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर ऐसा किया।

कार्यपालक सहायक मिंटू कुमार निराला मूलरूप से जहानाबाद के घोसी के निवासी हैं। वे फिलहाल मसौढ़ी अंचल में कार्यपालक सहायक के पद पर तैनात हैं। उन्हें आरटीपीएस सेंटर पर निवास प्रमाण पत्र बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनआईसी की टीम से आरटीपीएस काउंटर पर उपयोग किए जा रहे कंप्यूटर सिस्टम की तकनीकी जांच कराई गई।

आरटीपीएस पर तैनात सभी कर्मियों से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि अंचल कार्यालय के कार्यपालक सहायक ने उक्त आवेदन पर स्वयं कुत्ता का फोटो लगाकर अपलोड किया था। आवेदन स्वीकृति के बाद निवास प्रमाण-पत्र का यह डॉक्युमेंट कार्यपालक सहायक मींटु कुमार निराला ने ही सबसे पहले एक्सेस किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आरोपी को तुरंत जेल भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई भी हो रही है। ऐसा करने के पीछे इनकी मंशा क्या थी तथा इस प्रकरण से जुड़े अन्य लोग कौन हैं, इसकी भी जांच हो रही है।

राजस्व अधिकारी और आईटी सहायक पर पहले ही हुई कार्रवाई

राजस्व अधिकारी और आईटी सहायक के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। डीएम ने राजस्व अधिकारी को इस मामले में निलंबित करने और आईटी सहायक को बर्खास्त कर दिया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। शुरुआती दौर में यह बात सामने आई थी कि दिल्ली की एक महिला का गलत दस्तावेज लगाकर कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाया गया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। राजस्व अधिकारी और आईटी सहायक से पूछताछ चल रही है।

Avinash Roy

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

28 मिनट ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

3 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

3 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

12 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

13 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

13 घंटे ago