Bihar

बिहार: फर्जी BLO बनकर आए युवक मंगलसूत्र ले गए, वोटर लिस्ट रिवीजन के नाम पर महिला से लूट

बिहार में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी मतदाता गहन पुनरीक्षण चल रहा है। इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर चुनाव आयोग का गणना फॉर्म मतदाताओं को बांट रहे हैं। इस बीच छपरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीएलओ बनकर आए दो युवक एक महिला के गले से गोल्ड से बना मंगलसूत्र लूटकर ले गए। यह वारदात सारण (छपरा) जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव में बुधवार को हुई।

जानकारी के अनुसार दोपहर में एक बाइक पर सवार दो युवक लेरूआ निवासी विद्या शंकर श्रीवास्तव के घर पहुंचे। दोनों ने खुद को बीएलओ बताते हुए कहा कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए आए हैं और घर के सदस्यों की फोटो लेनी है। भरोसा दिलाने के बाद बुजुर्ग दंपति ने दरवाजा खोल दिया।

घर में घुसते ही एक युवक ने विद्या शंकर की पत्नी से कहा कि वोटर लिस्ट में फोटो के लिए मंगलसूत्र हटाकर तस्वीर खिंचवाना जरूरी है। भोली-भाली महिला उनकी बातों में आ गई। उन्होंने मंगलसूत्र उतारकर तकिए के पास रख दिया। इसी दौरान एक युवक ने आधार कार्ड मंगवाने का बहाना किया। उसके कहने पर महिला अंदर गई, तो दूसरा युवक तकिए के पास रखा मंगलसूत्र उठाकर बाहर भाग निकला। उसके बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।

घटना के बाद बुजुर्ग दंपति ने शोर मचाया और तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मढ़ौरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल दोनों अज्ञात अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इन लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

इस घटना के बाद मढ़ौरा के थानाध्यक्ष एवं बीडीओ ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी कार्य से पहले संबंधित व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित कर लें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को दें।

Avinash Roy

Recent Posts

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

1 घंटा ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

2 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

12 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

14 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

14 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

15 घंटे ago