समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में एजुकेशन लोन लेकर गायब हो गए 55 हजार स्टूडेंट्स, मुकदमा का आदेश, पटना के सर्वाधिक केस

IMG 20250626 WA0160

शिक्षा ऋण लेकर गुम हुए बिहार के 55 हजार अभ्यर्थियों की तलाश की जा रही है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत शिक्षा ऋण को लेकर बिहार राज्य शिक्षा वित निगम की समीक्षा में यह आंकड़ा सामने आया है। विभाग की ओर से 60,722 अभ्यर्थियों की सूची भेजते हुए इन पर नीलामपत्र वाद दायर करने का आदेश दिया गया था। इनमें 5,737 अभ्यर्थियों ने शपथपत्र दिया या शिक्षा ऋण के किस्त का भुगतान किया। बाकी अभ्यर्थियों ने ऋण लौटाया न शपथ पत्र दिया। सबसे अधिक पटना और समस्तीपुर के अभ्यर्थियों पर ऋण नहीं लौटाने पर मुकदमा करने का आदेश दिया गया।

38 जिलों से 11,850 अभ्यर्थियों को भेजा गया नोटिस

बिहार के 38 जिलों से 11,850 अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा गया। 27,258 पर नीलामपत्र दायर किया गया। अब भी 27,277 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन पर नीलामपत्र दायर नहीं किया गया है। पटना में 4374 पर नीलामपत्र दायर का आदेश मिला, जिसमें 1733 पर वाद दायर किया गया। नोटिस एक को भी नहीं भेजा गया। 2641 अभ्यर्थी बचे रहे, जिसमें 118 ने या तो शपथपत्र दिया या ऋण की किस्त आदयगी की। बाकी बचे 2523 पर ना तो नीलामवाद किया गया और ना ही नोटिस भेजा गया।

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

समस्तीपुर में 1358 और मुजफ्फरपुर में 760 पर वाद दायर

समस्तीपुर में मुख्यालय से 2498 की सूची भेजी गई, जिसमें 1358 पर वाद और 540 को नोटिस भेजा गया। 336 ने शपथपत्र और किस्त आदयगी की। वहीं 804 ऐसे हैं, जिन पर अभी भी वाद दायर करना लंबित हैं। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मीनेन्द्र कुमार ने इसे लेकर निर्देश दिया। 18 जुलाई तक की स्थिति की समीक्षा की गई है। मुजफ्फरपुर में 1928 में 760 पर वाद दायर हुआ। 680 को नोटिस भेजा गया।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

गया जी के अभ्यर्थी शपथ पत्र और किस्त भुगतान में आगे

सूबे में गया के अभ्यर्थी शपथ पत्र देने और किस्त आदयगी में आगे हैं। गया में 2494 में 582 पर वाद दायर हुआ। 143 को नोटिस भेजा गया। 429 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जिन्होंने शपथपत्र और किस्त भुगतान किया। वहीं दरभंगा में 1459 में 524 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जिन्होंने शपथपत्र दिया या भुगतान किया। दरभंगा में 355 और गया में 1483 पर दायर लंबित है।

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02