चिराग के बोलते ही नीतीश सरकार पर टूट पड़े अरुण भारती, तेजस्वी की तरह गिनाने लगे बिहार में अपराध

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान द्वारा बिहार में नीतीश कुमार की सरकार की कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताने के बाद बहनोई और सांसद अरुण भारती ने अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की तरह बिहार में क्राइम गिनना शुरू कर दिया है। चिराग पासवान की पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है और बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में जेडीयू, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) शामिल है।
बिहार एनडीए में विधानसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर दावे पर दावे चल रहे हैं लेकिन कोई बात नहीं बन पा रही है। चिराग इस समय नव संकल्प महासभा के जरिए बिहार में अलग घूम रहे हैं। 2020 में एनडीए से अलग होकर खास तौर पर नीतीश की जेडीयू के खिलाफ लड़े चिराग का रुख 2025 के चुनाव को लेकर साफ से ज्यादा सस्पेंस भरा लग रहा है। ऐसे माहौल में गोपाल खेमका की हत्या के बाद नीतीश के ‘सुशासन’ पर विपक्षी हमलों के बीच लोजपा जैसे सहयोगी दल का सरकार के खिलाफ बोलना चौंका नहीं रहा है।

खेमका मर्डर पर चिराग पासवान ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल; बोले- सुशासन की सरकार में ऐसी घटनाएं…
चिराग पासवान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा था- “कल नालंदा के बिहारशरीफ में अपराधियों द्वारा 16 वर्षीय हिमांशु पासवान एवं 20 वर्षीय अनु कुमार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह जघन्य घटना न केवल मानवता को झकझोरती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश ने (में) अपराध चरम पर है, मुख्यमंत्री जी के गृह जिले में अपराधियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देना ये स्पष्ट दर्शाता है कि अपराधियों का मनोबल चरम पर है।”

चिराग पासवान के मन में क्या? बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
चिराग पासवान के खुलकर ऐसा बोलने से पहले उनकी पार्टी के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था। अब जमुई सांसद अरुण भारती ने अपराध की गिनती शुरू कर दी है। राजनीति में आते ही सांसद बनकर छा गए अरुण भारती लोजपा-आर में चिराग के नंबर 2 बन चुके हैं। चिराग पासवान के अगले कदम को लेकर अरुण भारती ही इशारे कर रहे हैं।

मुझे बिहार आने से रोकने की साजिश हो रही है; चिराग पासवान ने 2020 की याद भी दिलाई
अरुण भारती ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा- “पटना में भाजपा से जुड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या हो या भाजपा से जुड़े उद्योगपति अजय सिंह को मिल रही धमकियां- अपराधियों का भय अब पूंजी, प्रतिष्ठा और पहचान से भी बड़ा हो गया है। पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया। सिवान, बक्सर, नालंदा, भोजपुर में नरसंहार- हर जगह लहूलुहान बिहार!”

2020 में एनडीए के साथ रहता तो राजद को इतनी ज्यादा सीट नहीं आती, चिराग ने साधा तेजस्वी पर निशाना
अरुण भारती ने नीतीश सरकार पर हमले के साथ ही चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन’ की भी बात उठाई हौ कहा है कि इसका लक्ष्य है- एक ऐसा बिहार, जहां अपराध की सोच भी अपराधियों को डराए। फिर अरुण ने इस विजन को विस्तार देते हुए 5 चीजें गिनाई हैं- जीरो टॉलरेंस पॉलिसी, फास्ट ट्रैक कोर्ट से त्वरित न्याय, तकनीकी संपन्न पुलिसिंग, सुरक्षित निवेश वातावरण और थानों की जन-जवाबदेही प्रणाली। चिराग और अरुण के खुले बयानों से एनडीए के बाकी दलों में लोजपा-आर को लेकर एक उहापोह की स्थिति बनने का खतरा है।



