बिहार के पूर्णिया में फर्जी थाना का भंडाफोड़: शातिर ने पैसे लेकर वर्दी सिलवाई, आई कार्ड बनवाया और मेले में ड्यूटी भी लगा दी

बिहार के पूर्णिया में फर्जी थानेदार बनकर सैकड़ो लोगों से ग्राम रक्षा दल और होमगार्ड की फर्जी बहाली कर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. घटना कस्बा थाना इलाके के मोहिनी पंचायत के बतौना गांव की है.
बताया जाता है कि कस्बा निवासी राहुल कुमार साह ने मोहिनी के बतौना में फर्जी कैंप भी खोल रखा था,जहां वह वर्दी पहन कर बैठता था और लोगों को झांसा देकर ग्राम रक्षा दल में बहाली के नाम पर उनसे पैसा ठगता रहा. कई लोगों ने इस बाबत कस्बा थाना में आवेदन देकर राहुल कुमार शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

पीड़ित कस्वा निवासी संजीव कुमार, डगरवा के कोहला गांव निवासी नरेश कुमार राय और लड़की बबीता ने कहा कि राहुल कुमार राय ने उन लोगों को झांसा देकर ठगी की गई है. किसी से 10000 तो किसी से 15000 तो किसी से ढाई हजार रुपया लेकर ग्राम रक्षा दल में बहाली करने को लेकर धोखा दिया. उन लोगों से भी उसने पैसा लिया और इसके बाद वर्दी भी सिलवाई, कार्ड भी बना कर दिया. कुछ लोगों से मेला और अन्य जगहों पर ड्यूटी भी करवायी गयी, लेकिन जब लोगों को पता चला कि यह सब फर्जीवाड़ा है और वह ठगी का शिकार हो गए हैं. इसके बाद लोगों ने राहुल कुमार साह को खोजना शुरू किया. राहुल साह करीब 300 लोगों से लाखों रुपया ठगकर फरार हो गया है.

बहाली के नाम पर पैसा ठगने का आरोप
वहीं, कस्बा के थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने कहा कि कुछ लोगों ने आवेदन देकर कस्बा निवासी राहुल कुमार साह के खिलाफ ग्राम रक्षा दल में बहाली के नाम पर पैसा ठगने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन आरोपी फिलहाल फरार है. परिजनों ने जल्द सरेंडर करवाने का आश्वासन दिया है.

उन्होंने कहा कि मोहिनी पंचायत के बतौना गांव में राहुल साह ने ग्राम रक्षा दल बहाली का कैंप भी लगाया था. इसी दौरान वर्दी पहन कर वह लोगों से पैसे ठगी कर भाग गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो राहुल इतना फ्रॉड है कि उसने मोहनी पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर उरांव से कैंप का उद्घाटन करवाया था.



