Bihar

बिहार सरकार ने दरभंगा के जिला कल्याण पदाधिकारी को किया सस्पेंड, अंबेडकर हॉस्टल में राहुल गांधी ने किया था कार्यक्रम

दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कार्यक्रम बिना विभागीय अनुमति के आयोजित करना जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार को भारी पड़ गया. बिहार सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह निर्णय सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए लिया गया है. विभाग का स्पष्ट आदेश है कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियाँ प्रतिबंधित हैं.

विभागीय मार्गदर्शिका का उल्लंघन

7 अप्रैल 2022 को जारी पत्रांक-1393 में यह स्पष्ट किया गया था कि किसी भी छात्रावास परिसर में राजनीतिक सभा, परिचर्चा या सार्वजनिक राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके बावजूद अंबेडकर छात्रावास सभागार में राहुल गांधी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी न तो अनुमति ली गई और न ही प्रशासन को पूर्व सूचना दी गई थी. इस मामले में दरभंगा के जिलाधिकारी ने जांच कराते हुए 15 मई 2025 को आलोक कुमार के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की थी.

विभागीय कार्यवाही और तत्काल निलंबन

समाज कल्याण विभाग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम-17 के तहत आलोक कुमार पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया है. साथ ही नियम-9(1)(क) के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह आदेश समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव द्वारा जारी किया गया है.

जांच में सहयोग के आदेश

निलंबन की अवधि में आलोक कुमार का कार्यस्थल स्थानांतरित कर कैमूर जिले के जिला कल्याण कार्यालय में कर दिया गया है. उन्हें वहीं से विभागीय जांच में पूर्ण सहयोग देना होगा. सभी पत्राचार और जांच प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी अनिवार्य होगी. इस फैसले से सरकार ने यह संदेश दिया है कि नियमों की अनदेखी और राजनीतिक दबाव के आगे झुकाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार में अनोखी शादी: दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, गांव वालों ने कराई शादी

बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…

3 घंटे ago

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

6 घंटे ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

6 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

16 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

18 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

19 घंटे ago