Bihar

होटल में ठहरने के लिए हर रोज 3500, एसी टैक्सी 24 रुपये प्रति किलोमीटर; बिहार में पुलिसवालों के भत्ते की नई दरें

बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के लिए उनकी वेतन संरचना के आधार पर यात्रा व दैनिक भत्ता की नई तथा पुनरीक्षित दरें लागू कर दी हैं। सरकारी कार्य से यात्रा या स्थानांतरण पर अब उनको इसी आधार पर यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति की जायेगी।

मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों को यात्रा, दैनिक व विराम भत्ता के साथ ही सेवांत लाभ आदि के ससमय भुगतान को लेकर नयी मार्गदर्शिका तैयार की है। मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय व जिला स्तर के पदाधिकारियों को इसके सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया गया है। इसका लाभ करीब सवा लाख पुलिसकर्मियों को मिलेगा।

पुलिस मुख्यालय के एडीजी (बजट/अपील/कल्याण) कमल किशोर सिंह द्वारा जारी मार्गदर्शिका में वेतन संरचना के आधार पर सड़क, रेल और हवाई जहाज से की जाने सरकारी यात्राओं पर की जाने वाली व्यय प्रतिपूर्ति राशि की विस्तृत जानकारी दी गयी है। इसके मुताबिक वेतन स्तर आठ से दस के कर्मी अनुमति पर ही हवाई जहाज से यात्रा के पात्र होंगे।

वेतन स्तर छह से 12 के कर्मियों को रेलवे में एसी सेकंड क्लास यात्रा मान्य होगी। वेतन स्तर पांच से कम के कर्मी को सड़क मार्ग पर बस-ऑटो का यात्रा भत्ता मिलेगा।

अगले महीने के सातवें दिन तक भत्ते का भुगतान अनिवार्य

मुख्यालय ने यात्रा भत्ता तैयार करने से लेकर उसके भुगतान को लेकर समय सारणी निर्धारित करते हुए उसका कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। इसके तहत हर महीने के तीसरे दिन पुलिस चौकियों से यात्रा भत्ता भेजा जाना अनिवार्य होगा। यह अनुरोध दसवें दिन तक पुलिस कार्यालय को प्राप्त हो जाना चाहिए। महीने के 20वें दिन तक इसकी जांच सुनिश्चित करते हुए 25वें दिन तक बिल तैयार कर लेने और अगले महीने के सातवें दिन तक यात्रा भत्ता का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।

होटल में ठहरने पर 3500 रुपये प्रति दिन तक भुगतान

वेतन स्तर पांच व इससे कम के कर्मियों को सरकारी कार्य से ठहरने पर पटना में 500 रुपये प्रतिदिन जबकि अन्य शहरों में 300 रुपये प्रति दिन का भुगतान होगा। वेतन स्तर छह से नौ के कर्मियों को पटना में 1500, अन्य शहरों में 1000 रुपये, वेतन स्तर 11 से 13 ए के कर्मियों को पटना में 3500 रुपये व अन्य शहरों में 2500 रुपये जबकि 14 एवं अधिक वेतन स्तर के पदाधिकारियों को पटना में पांच हजार व अन्य शहरों में चार हजार रुपये प्रतिदिन होटल का भुगतान किया जायेगा।

बस-टैक्सी से यात्रा की दर भी तय

– राज्य के अंदर-बाहर हवाई जहाज या रेल से यात्रा के बाद स्थानीय परिवहन में बस, टैक्सी, ऑटो आदि की यात्रा को लेकर भी दर निर्धारित की गई है।

– बस के मामले में वास्तविक किराया का भुगतान होगा। एसी टैक्सी 23 रुपये प्रति किलोमीटर, निजी कार 15 रुपये प्रति किलोमीटर, टैक्सी 20 रुपये प्रति किलोमीटर और ऑटो रिक्शा 10 रुपये प्रति किलोमीटर के आधार पर भुगतान होगा।

– दोपहिया वाहन के लिए पांच रुपये प्रति किलोमीटर की दर तय की गई है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, B-5 कोच का शीशा टूटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…

3 घंटे ago

BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…

3 घंटे ago

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

5 घंटे ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

5 घंटे ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

7 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

9 घंटे ago