बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक के आरोपी डीएसपी रंजीत कुमार रजक को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में जेल जा चुके रंजीत रजक का निलंबन गृह विभाग ने रद्द कर दिया है।
विभाग ने डीएसपी को निलंबन से मुक्त करते हुए उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। हालांकि, रंजीत कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलती रहेगी।
गृह विभाग के अनुसार विभागीय कार्यवाही के समापन के बाद इनके निलंबन अवधि के संबंध में अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साल 2022 में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 के डीएसपी रहते रंजीत कुमार रजक पर बीपीएससी पेपर लीक में संलिप्तता के आरोप लगे थे। इस मामले में आर्थिक अपराध थाना में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद जुलाई 2022 में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। मार्च, 2023 से रंजीत के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है।
बता दें कि 8 मई 2022 को BPSC 67वीं परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसका पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग की जांच कमिटी ने पेपर लीक को सही पाया और परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। बाद में सितंबर 2022 में दोबारा यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…