मुजफ्फरपुर जंक्शन पर फर्जी टीटीई पकड़ाया:नकली रेलवे आईडी कार्ड दिखाकर यात्रियों से वसूल रहा था पैसे, 1500 रुपए बरामद
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर RPF ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया हैं। उसके पास भारतीय रेलवे का ID कार्ड और 15 सौ रुपए बरामद हुए है। ये पैसे यात्रियों को झांसे में लेकर वसूला गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मद रुस्तम कुमार रूप हुई है। उसका एक अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी को लेकर RPF ने छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार इस गिरोह का एक शातिर फर्जी टीटीई बनकर सीतामढ़ी, मोतिहारी, सोनपुर, हाजीपुर समेत दर्जनों रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। पिछले 2 दिन लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद रेल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 दर्जन अधिक रेल पुलिस को सिविल ड्रेस में जंक्शन पर तैनात किया गया था।
प्लेटफार्म-7 और 8 पर कुछ यात्रियों से फर्जी टीटीई टिकट चेकिंग कर रुपए ठगी कर रहा था। रेल पुलिस कर्मी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। जिसके बाद फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन यात्रियों से टिकट चेकिंग किया उससे भी पूछताछ की गई।
शिकायत मिलने के बाद RPF ने की कार्रवाई
RPF इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि कुछ दिन लगातार शिकायत मिली रही थी। जिसके आधार RPF की टीम ने एक को गिरफ्तार किया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी पहचान की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि पकड़े गए व्यक्ति मो. रुस्तम अली के पास से एक मोबाइल, एक भारतीय रेलवे का फीता लगा हुआ परिचय पत्र रखने वाला खाली फ्रेम, एक हरा रंग का पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड, विभिन्न बैंकों का सात एटीएम कार्ड और 200/- रु. नगद बरामद हुआ। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।