बिहार के कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया है. पुलिस की टीम दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर के पास शराब की जांच करने पहुंची थी. इसी बीच 10 बाइक पर सवार होकर आए 20 से 25 लोग उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी. इस हमला में ASI रामानंद प्रसाद का हाथ टूट गया है.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग भी की है. जिसमें एक हमलावर घायल हो गया है. गोली उसके पैर में लगी. फायरिंग के बाद उपद्रवियों ने कई पब्लिक गाड़ियों के शीशे तोड़ने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
20 से 25 लोगों ने लाठी-डंडे से किया हमला
हमले में घायल ASI रामानंद प्रसाद ने बताया कि छज्जुपुर पोखरा के पास जैसे ही हमलोगों की गाड़ी पहुंची, तभी बाइक सवार दो लोग आए और गाली-गलौज करने लगे. हमला करने के लिए 10 बाइक से 20 से 25 लोग लाठी-डंडे और हॉकी से लैस होकर पहुंचे थे.
आत्मरक्षा में दरोगा ने चलाई गोली
तस्करों ने हमला कर दिया उसके बाद अपनी सुरक्षा में हमने हवाई फायरिंग की. फिर भी वे लोग मुझे पकड़कर मारपीट करने लगे. मेरे हाथ में पिस्टल थी, वे लोग मेरी पिस्टल छीनने लगे. मैंने विरोध किया तो उनलोगों ने लाठी से मारकर मेरा हाथ तोड़ दिया. जिसके बाद मैं अनबैलेंस हो गया. मुझे मजबूरी में आत्मरक्षा में उनपर फायरिंग करनी पड़ी.
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार चौधरी को समस्तीपुर का नया…