समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में वायु सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, बाढ़ राहत सामग्री बांटने पहुंचाने के लिए भरा था उड़ान

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर में सवार सभी जवान और पायलट सुरक्षित हैं। हादसा मुजफ्फरपुर के औराई में नया गांव के वार्ड 13 में हुआ। हेलिकॉप्टर पानी में गिर गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

IMG 20231027 WA0021

बाढ़ के पानी में जा गिरा हेलिकॉप्टर

हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था। तभी अचानक उसमें आग लग गई और वह बाढ़ के पानी में जा गिरा। लोगों ने हेलिकॉप्टर को गिरते हुए देखा, जिसके बाद गांव वाले दौड़कर वहां पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

IMG 20240904 WA0165IMG 20230604 105636 460

गांव वालो ने हेलिकॉप्टर में सवार सभी जवानों और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गांव वालों ने उन्हें रिलैक्स फील कराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में आग लगने की वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर की पानी में लैंडिंग करा दी।

IMG 20240904 WA0139

सेना ने बयान जारी कर बताई वजह

इस हादसे को लेकर सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ईंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलिकॉप्टर को लैंड कराया। सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित। पानी में लैंडिंग के दौरान विमान हुआ क्रैश। पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए भेजा जा रहा एसकेएमसीएच। एसडीआरएफ की टीम ने क्रैश होते ही शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

यहां देखें वीडियो :

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02