केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान को जेड सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री को पहले वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी। विशिष्ट व्यक्तियों में शामिल चिराग पासवान के ऊपर खतरे की आशंका को लेकर केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। पुरानी सुरक्षा व्यवस्था के तहत चिराग पासवान को एसएसबी के जवान सुरक्षा देते थे लेकिन अब वो सीआरपीएफ की जबरदस्त सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर से सांसद हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय अपनी रिपोर्ट विभिन्न रिपोर्ट के आधार पर खास लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें वाई, वाई प्लस, जेड और जेड प्लस समेत कई अन्य सुरक्षा श्रेणियां होती हैं। अब चिराग पासवान जिस जेड श्रेणी की सुरक्षा घेर में रहेंगे उसमें कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। इनके साथ ही 10 स्टैटिक गार्ड चिराग पासवान के घर पर मौजूद रहेंगे। इन सब के अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो भी मौजूद रहेंगे।
मीडिया हाउस से बातचीत में एक अफसर ने कहा, ’10 अक्टूबर को चिराग पासवान को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किए जाने का आदेश आया था। पहले उनकी सुरक्षा में एसएसबी के जवान तैनात थे। सुरक्षा श्रेणी जेड नहीं थी। लेकिन अब उन्हें इस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था क्यों दी गई हैं इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है। सुरक्षा कवर तब ही दी जाती है जब जांच एजेंसियों को कई खतरा नजर आता है। छह महीने में एक बार इसकी समीक्षा की जाती है।’
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…