बिहार: प्रेमी संग फरार हो गई थी तीन बच्चों की मां, घर वापसी पर ग्रामीणों ने पति-पत्नी के कपड़े फाड़े, बाल काट चप्पल की माला पहना घुमाया
बिहार के जमुई से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां ग्रामीणों एक महिला और उसके पति के कपड़े उतारे फिर उनके मुंह पर कालिख पोती और पूरे गांव में अर्धनग्न कर घुमाया. इसके अलावा दोनों को जूते और चप्पल की माला पहनाई, महिला के बाल भी काटे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने दंपति पर समाज को गंदा करने का आरोप लगाया है.
दरअसल पांच दिन पहले शादीशुदा महिला तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी. उसके बाद महिला अपने पति और बच्चों के पास वापस ससुराल लौट आई. जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने पंचायत की. दो सितंबर की रात गांव के गणेश मंडल, रवि मंडल, सुधीर कारू, कल्लु दामोदर, नारायण अरुण, संगीता, समेत कई लोगों ने दंपति को घर से बाहर निकालकर एक स्थान पर बैठा दिया. फिर धीरे-धीरे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
दंपति को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया
इसके बाद ग्रामीणों ने महिला उसके पति के बाल काटे अर्धनग्न कर ढोल-बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाया. साथ ही जूतों, चप्पलों की माला पहनाई मुंह पर कालिख पोती और मारपीट की. यह घटना झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव में हुई. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
पीड़ितों इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. झाझा थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर 12 लोगों एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी कर रही है.