समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

‘दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो’, जीतनराम मांझी ने का तंज

आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर विधायकों ने सहमति जताई। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो’. उन्होंने दिल्ली की होने वाली नई मुख्यमंत्री की तुलना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से की है।

दोपहर एक बजे आतिशी ने मीडिया से बात की और कहा, ‘मैं अपने गुरु अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा, मेरे लिए, दिल्लीवालों के लिए दुख की घड़ी है कि चहेते मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे।’

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150