BPSC TRE 3.0 Exam Postponed : इस दिन की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तिथि का ऐलान बाद में
बिहार लोक सेवा आयोग ने 16 मार्च को एक शिफ्ट में आयोजित होने वाली तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 15 मार्च को दो शिफ्टों में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल पहले जैसा रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीपीएससी ने नोटिस में कहा है कि 15 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 7 मार्च को जारी होंगे। शिक्षा विभाग के तहत वर्ग 9-10 के सभी विषय, शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के तहत वर्ग – 11वीं 12वीं के सभी विषय और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत वर्ग 6-10 के सभी विषयों के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी।
16 मार्च को ये परीक्षा होने वाली थीं जो अब नहीं होंगी-
12 से 2 .30 बजे- विषय हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
– शिक्षा विभाग (9-10) माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी विषयों के लिए।
– अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग (6-10 ), कंप्यूटर विज्ञान,संगीत एवं कला विषय छोड़कर सभी विषय।
15 मार्च को ये परीक्षाएं होंगी, इनके एडमिट कार्ड कल
पहली पाली 9.30 बजे से 12.30 बजे- विषय गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू (शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय, कक्षा 6 से 8 के लिए)
दूसरी पाली 2.30 बजे से 5 बजे- विषय सामान्य, उर्दू, एवं बांग्ला (शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्य विद्यालय, पहली से पांचवीं कक्षा के सभी विषयों के लिए) और अनुसूचित जाति एवं कल्याण विभाग (पहली से पांचवीं कक्षा)
12 मार्च को मिलेगी परीक्षा कोर्ड की जानकारी
7 मार्च को जारी एडमिट कार्ड में जिले का नाम अंकित होगा। अभ्यर्थियों को पहले ही परीक्षा का जिला अवांटित कर दिया जाएगा। परीक्षा कोड की जानकारी 12 मार्च को मिलेगी। आयोग की से जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पहले प्रवेश करना होगा। विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।