बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री और बीएसईबी के अध्यक्ष ने रिजल्ट जारी किया। 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइटों secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 12 वीं की परीक्षा में इस बार 87.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं. सीवान के मृत्युज्न्य ने साइंस संकाय में टॉप किया है. आर्ट्स में तुषार कुमार ने टॉप किया है. वे पटना के हैं. वहीं शेखपुरा की रहने वाली प्रिया ने कॉमर्स में टॉप किया है.
बता दें इस साल बीएसईबी इंटर परीक्षा के लिए कुल 13,04,352 छात्र शामिल हुए थे. बीएसईबी 2024 इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी और 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड ने 2 मार्च को बीएसईबी इंटर एमसीक्यू प्रकार के प्रश्नों की आंसर की जारी की थी और छात्रों को उनके खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था. वर्ष 2024 बीएसईबी परीक्षा रिजल्ट के साथ छात्र स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड परीक्षा स्कोरकार्ड में प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, उत्तीर्ण प्रतिशत और योग्यता स्थिति का विवरण होगा. 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र बेसब्री से का इंतजार कर रहे थे. वहीं आज बीएसईबी ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र वेबसाइट के अलावा एसएमएस द्वारा अपने फोन पर भी रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं.
बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…