समस्तीपुर: राजधानी और मिथिलांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट बदला, रेलवे ने जारी की लिस्ट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शिशो स्टेशन पर एनआई कार्य और पूर्वोत्तर रेलवे के चांगसारी एवं आगियाठरी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, मिथिलांचल एक्सप्रेस, हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है। 3 फरवरी को कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक 6 फरवरी को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल रक्सौल से 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी। 7 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस हावड़ा से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।
बदले हुए रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
3 फरवरी को हैदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी। 4 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी। 3 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी राजधानी एक्सप्रेस
2, 3, 5, 6 और 7 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 2 से 7 फरवरी तक नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस न्यू बंगाईगांव जं.-गोवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 3, 4, 6 और 7 फरवरी को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 07 फरवरी तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 04 फरवरी को अगरतला से खुलने वाली ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल बंगाईगांव जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
#समस्तीपुर मंडल के #दरभंगा– #सीतामढ़ी रेलखंड के #शिशो स्टेशन पर एनआई के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है।
🚆विवरण 👇 pic.twitter.com/bChEHiPlmV
— Samastipur Town (@samastipurtown) February 2, 2024