बिहार में तेज हवाओं का जोर; फिर सताएगी सर्दी, मौसम विभाग ने बताया कब से मिलेगी राहत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
Bihar Weather Today: बिहार में बुधवार को तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना समेत अधिकतर जिलों में बुधवार को तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आएगी। इसके असर से अगले दो से तीन दिन तक सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है। सुबह और शाम के वक्त लोगों को कनकनी महसूस होगी। बीते कुछ दिन तापमान में हुई बढ़ोतरी से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली थी। मगर एक बार फिर ठंड का जोर देखने को मिल सकता है। पटना समेत अन्य शहरों में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को सतही पछुआ हवा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा और झोंके के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की आशंका है। इस कारण अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। वहीं तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आएगा। इस कारण लोगों को ठंड का एहसास होगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में शनिवार से ठंड का असर कम हो सकता है। तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में एक बार फिर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।