बिहार में सियासी हलचल तेज, तेजस्वी यादव के आवास पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस, एसडीएम और सिटी एसपी भी मौजूद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एनडीए की नई सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. लेकिन इससे पहले बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंच गई है, जिससे हंगामा तेज हो गया है. तेजस्वी यादव के आवास पर एसडीपीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सिटी एसपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. पुलिस बल की तैनाती के बाद हड़कंप देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है.
भारी संख्या में फोर्स तैनात
पटना के एसडीएम और पुलिस कप्तान अपने हाथों में कागजात लेकर तेजस्वी के आवास के अंदर गए हैं. करीब 20 मिनट के इंतजार के बाद तेजस्वी यादव के आवास का गेट खुला. राजद नेता शक्ति सिंह यादव और सुनील सिंह बाहर आये, जिसके बाद पटना एसडीएम और एसएसपी अंदर गये. फिलहाल बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई है. भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है.