बिहार में फिर सताएगी सर्दी, बारिश-वज्रपात को लेकर पटना और समस्तीपुर सहित 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी
सूबे में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार की मानें तो सोमवार (05 फरवरी) को वज्रपात और मेघगर्जन के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. इसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा पटना समेत राज्य के 26 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो रविवार रात से ही आसमान में बादल छाने लगेंगे. जबकि, सोमवार को कई इलाकों में बूंदाबादी भी देखने को मिलेगी. दरअसल, बीते शनिवार को इस मौसम का सबसे शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ हिमालय में प्रवेश कर चुका है. इसके प्रभाव से ही वज्रपात और मेघगर्जन के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार जताए गए हैं.
नीचे गिर सकता है तापमान
वहीं पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से सोमवार को आगे बढ़ जाएगा. इस कारण मैदानी और पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी कमजोर पड़ जाएगी. इसके कमजोर होने से 07 फरवरी तक सर्द हवाओं का राज्य में प्रवेश करने का पूर्वानुमान है. जिसके प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. इस कारण लोगों को सुबह और शाम के समय एक बार फिर से कनकनी का एहसास होगा. बताते चले कि बीते शनिवार को भी दिनभर राज्य में हवा की गति काफी तेज रही.
अधिकतम पारा हुआ कम
शनिवार को पटना सहित प्रदेश के 11 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं 20 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. जबकि, पटना सहित 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और 14 में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 07 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज और सबसे गर्म जिला 27.8 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद बन गया.
इन जिलों में येलो अलर्ट
आईएमडी पटना के अनुसार पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर में वज्रपात और मेघगर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.