समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

कल CM नीतीश करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को कैबिनेट की बैठक करेंगे. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:00 बजे से यह बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए लेटर भी जारी कर दिया गया है.

नीतीश कैबिनेट पर रहेगी नजर :

बता दें कि पिछली कैबिनेट की बैठक 8 जनवरी को हुई थी जिसमें 19 एजेंडों पर मुहर लगी थी. अब एक सप्ताह बाद फिर से कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. क्योंकि चुनाव नजदीक है और नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. ऐसे में देखना है 16 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार क्या कुछ फैसला लेती है?

IMG 20231027 WA0021

पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया :

पिछली कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार ने नया विभाग खेल विभाग गठन करने का बड़ा फैसला लिया था. सभी खेलों को इस विभाग के तहत लाया गया. इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया था. सभी पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया गया था.

IMG 20240101 WA0037 01IMG 20230604 105636 460

किसका मानदेय कितना हुआ :

मुखिया का ढाई हजार से बढ़ाकर 5000 रुपये किया गया, उप मुखिया का मानदेय 1200 से बढ़ाकर ढाई हजार किया गया. ग्राम पंचायत सदस्य 500 से बढ़ाकर 800 रुपए कर दिया गया. सरपंच का बढ़ाकर ढाई हजार से 5000 किया गया. उपसरपंच का 1200 से बढ़ाकर ढाई हजार कर दिया गया. ग्राम कचहरी सदस्य पंच का 500 से बढ़ाकर 800 रुपए किया गया. इससे सरकार पर 3 अरब 85 करोड़ से अधिक भार पड़ेगा.

IMG 20230701 WA0080

आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की बल्ले-बल्ले :

साथ ही आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाने का भी कैबिनेट में फैसला गया था. आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 5950 से बढ़कर अब 7000 हो गया तो वहीं आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 2975 से बढ़कर 4000 रुपए हो गया. सरकार पर 286.37 करोड़ से अधिक भार पड़ेगा.

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20240103 WA0099 01IMG 20240111 WA0056 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230818 WA0018 02