बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। विपक्ष के कई नेताओं ने तो मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की है। इस बीच मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा सारे मंत्री शामिल होंगे। बैठक मुख्य सचिवालय में 11.30 बजे शुरू होगी। इसके पहले 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। 14 दिनों के बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है। उधर, सोमवार को होने वाला जनता दरबार पहले ही स्थगित कर दिया गया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के हाथों 30 नवंबर को राजगीर महोत्सव का उद्घाटन होना था लेकिन नीतीश कुमार वहां नहीं गए। सोमवार, 4 नवंबर को भी मुख्यमंत्री का जनता दरबार होना था लेकिन रविवार को ही बिना कोई कारण बताए इसे रद्द कर दिया गया। इस बीच एनडीए के नेताओं ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर एक सुर में बयान दिया है।
सबसे पहले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब है। उनको कुछ हुआ भी है या फिर सिर्फ उनके साथ राजनैतिक साजिश चल रही है? नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए जिससे पता चले कि उनकी स्थिती कैसी है?
इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए जीतनराम मांझी का सपोर्ट किया। अपने पोस्ट में गिरिराज सिंह ने लिखा है कि नीतीश कुमार जी केवल एक गठबंधन के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पूरे बिहार के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए जीतन राम मांझी जी की चिंता जायज है और इसकी हमे भी चिंता है ! इसलिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए !
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…