बिहार: ‘टिकट है फिर भी फाइन दो नहीं तो ठोंक देंगे’, गया के TTE कार्यालय में यात्री से गुंडागर्दी
बिहार में पुलिसकर्मियों पर दबंगई के आरोप तो लगते रहे हैं, वहीं अब रेलवेकर्मी की भी दबंगई के मामले सामने आने लगे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वारल हो रहा है, जिसमें टीटीई दबंगई करते हुए नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो गया जंक्शन का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक यात्री अपनी पत्नी के साथ स्लीपर बॉगी में जेनरल टिकट लेकर सफर कर रहा था। इतने में टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई ने उसे पकड़ लिया और उसे गयां जंक्शन के टीटीई दफ्तर ले जाया गया और वहां फर्ज़ी टीटीई ने आला अधिकारी के सरंक्षण में दबंगई की।
गया जंक्शन के टीटीई कार्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि टीटीई कार्यालय में किस तरह से यात्री के साथ बदतमीज़ी की जा रही है। कैसे उन्हें फंसाने के लिए डराया जा रहा है। वीडियो में जो शख्स धमकी दे रहा है, वह टीटीई भी नहीं है, लेकिन टीटीई कार्यालय में दबंगई करता हुआ नज़र आ रहा है।
आरोपी युवक टीटीई विपुल कुमार सिंह के साथ मिलकर यात्रियों को चूना लगाते रहता है। यात्री को धमकी भरे लहज़े में वह टिकट रहते हुए भी फाइन लेने की बात कर रहा था। यहां तक के उसने कहा कि जो टिकट है उसे भी फाड़ देगा और कहेगा कि एसी में सफर कर रहे थे। टिकट रहने पर भी फ़ाइन लेगा।
यात्री ने टीटीई के दबंगई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामले में संज्ञान लेते डीसीएम (डीडीयू) वीडियो की जांच की और टीटीई विपुल कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वीडियो में जो दिख रहे शख्स का नाम बिरेंद्र कुमार है, जबकि वह टीटीई भी नहीं है।
टीटीई का संरक्षण पाते हुए वह इस तरह ही यात्री से जबरन वसूली करता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही आरोपी फरार है। बदतमीज़ी करते रहता है। वीडियो वायरल होने के बाद से वह फरार है।