बयानों से फजीहत के बाद अब मीडिया से दूरी बना रहे सीएम नीतीश ! पत्रकारों के सामने हाथ जोड़कर झुक गए मुख्यमंत्री
राजधानी पटना में पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती समारोह के दौरान सीएम नीतीश का अलग अंदाज देखने को मिला। जब उन्होने मीडियाकर्मियों के सामने एक बार नहीं बल्कि कई बार हाथ जोड़े और फिर वहां से निकल गए। इस दौरान उन्होने कवरेज से भी मना कर दिया। नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। जो कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश के साथ उनकी ही गाड़ी में बैठकर निकल गए।
दरअसल देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की आज जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए और नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम से निकलने के दौरान नीतीश कुमार ने रुककर पत्रकारों के सामने हाथ जोड़े, ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार किया और फिर बिना कुछ कहे वहां से रवाना हो गए। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे।
पत्रकारों ने नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की। लेकिन नीतीश बिना कोई जवाब दिए वहां से निकल गए। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं। क्या नीतीश कुमार मीडिया से नाराज है। जिसके चलते पत्रकारों से बातचीत किए बिना निकल गए।
वैसे आपको बता दें कई बार नीतीश कुमार मीडिया से अपनी नाराजगी जता चुके हैं। नीतीश कह चुके हैं कि जो हम कहते हैं, वो नहीं छपता है। केंद्र की उपलब्धियां गिनाई जाती हैं।