यूपी-बिहार चेकपोस्ट पर सेना का जवान दिखाने लगा धौंस, कार चेक हुई तो पकड़ी गई 10 लाख की शराब
गोपालगंज में यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर हरियाणा से शराब की खेप को लेकर मधुबनी जा रहे आर्मी के जवान को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आर्मी का जवान सिकंदराबाद में कमांड एओसी सेंटर में तैनात है, जो हरियाणा निर्मित शराब को मधुबनी लेकर जा रहा था. गिरफ्तार आर्मी जवान की पहचान मधुबनी जिले के भेजा गांव के रहने वाले राम चौधरी के पुत्र केशव कुमार चौधरी के रूप में की गई है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान यूपी-14 सीइ-7572 नबंर की कार पहुंची. कार के चालक ने खुद को आर्मी का जवान बताया. कार चेक करने की बात आयी तो वह सेना का जवान होने का धौंस दिखाने लगा. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जब सख्ती से पेश आकर जांच शुरू की तो 46 कार्टून में रखे गए हरियाणा निर्मित 803 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया.
जब्त शराब 422. 250 लीटर है, जिसका बाजार मूल्य 10 लाख से अधिक का माना जा रहा है. पूछताछ के दौरान आर्मी जवान ने बताया कि शराब की सप्लाई मधुबनी के एक माफिया को देने के लिए लेकर जा रहा था. आर्मी के नाम पर महंगे मूल्य पर शराब को बेचने की बात कही जा रही है.
गिरफ्तार जवान के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और अब उसे जेल भेजा जायेगा. इसके साथ ही सिकंदराबाद आर्मी हेडक्वार्टर को भी कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट भेजने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने इसे बड़ी कामयाबी बताई है.