दुस्साहस! शराब माफियाओं ने एक्साइज के दारोगा को कार से कुचला, नाजुक हालत में रेफर
सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इस बीच बांका से शराब माफिया के दुस्साहस की चौंकाने वाली खबर आई है। बिहार झारखंड सीमा पर भलजोर चेकपोस्ट के पास शराब तस्करों ने ड्युटी पर तैनात उत्पाद विभाग एएसआई को कार से कुचलकर जख्मी कर दिया। घटना बुधवार सुबह 4 बजे की है। घटना को अंजाम देकर तस्कर फरार हो गए। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है।
जख्मी हालत में उत्पाद विभाग के एएसआई पप्पू पासवान को रेफरल अस्लापताल लाया गया। ड्युटी पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु भागलपुर के जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भलजोर चेक पोस्ट के समीप सुबह में उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान हंसडीहा के तरफ से विदेशी शराब लदी बैलिनो कार तेज रफ्तार से आ रही थी। जब उत्पाद की टीम ने रोकने का प्रयास किया तो कार चला रहे तस्कर ने एएसआई के पैर पर कार चढ़ा दिया और भागने में कामयाब रहा।
सुचना मिलने पर बौंसी पुलिस के सहयोग से गुरूधाम के पास कार को जब्त कर लिया गया। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कार से 26 कार्टन बीयर बरामद किया है। बौसी थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बांका पुलिस ने कहा है कि घायल अफसर का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।