आज पटना जाने वाले घर से निकलने से पहले जान लें, नहीं चलेंगे ऑटो और ई रिक्शा; हड़ताल पर ड्राइवर
पटना शहरी क्षेत्र में ऑटो और ई- रिक्शा चालक मंगलवार को एकदिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। पिछले चार दिनों से जंक्शन गोलंबर से पटना पूर्वी क्षेत्र के बीच हड़ताल पर रहने वाले ऑटो चालकों के समर्थन में ऑटो रिक्शा यूनियनों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर पटना शहरी क्षेत्र में एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।
दरअसल, जंक्शन गोलंबर के पास टाटा पार्क की निगम ने मेट्रो निर्माण कार्यों को लेकर पिछले दिनों घेराबंदी करा दी। इससे पटना पूर्वी क्षेत्र के ऑटो चालक नाराज हो गए हैं। यूनियन नेता राजकुमार झा, नवीन मिश्रा और अजय पटेल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि स्टैंड की व्यवस्था नहीं होने से ऑटो चालक सड़क पर पार्किंग को मजबूर हो गए हैं, इसके विरोध में पहले पूर्वी क्षेत्र के ऑटो चालकों ने हड़ताल की। अब उनके समर्थन में पटना शहरी क्षेत्र के सभी ऑटो और ई रिक्शा चालक मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने ऑटो चालकों की हड़ताल का समर्थन किया है। यूनियन ने दावा किया है कि फुटकर दुकानदार भी हड़ताल पर रहेंगे।
अफसरों से मांगें रखीं
पटना जंक्शन के टाटा पार्क ऑटो स्टैंड से सोमवार एक बजे ऑटो, ई-रिक्शा चालक और फुटपाथ दुकानदारों ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जुलूस निकाला और डाक बंगला होते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर जाने के लिए निकले। डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोका दिया। धरना-प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री के उपसचिव मनोज कुमार से बातचीत करवाई।
यूनियन नेताओं ने बताया कि उपसचिव ने सहानुभूतिपूर्वक समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेम्पो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि से मिलकर समस्याएं साझा करने को कहा।