जमुई स्टेशन पर लालू को देखने के लिए बेकाबू लोग: जनशताब्दी ट्रेन से लौट रहे थे पटना, ट्रेन रुकी तो लोगों ने बाहर से ली सेल्फी; खींची तस्वीरें
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार की रात देवघर से पूजा करके जनशताब्दी से पटना वापस लौटे हैं। इस दौरान आठ बजे के आसपास उनकी ट्रेन दो से तीन मिनट के लिए जमुई स्टेशन पर रुकी थी। गाड़ी के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकते ही लालू को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाहर से ही लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकाबू हो गए। स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
लालू ने हाथ हिलाकर किया इशारा
ट्रेन के अंदर से लालू प्रसाद यादव बार-बार बाहर लोगों की भीड़ को भी देख रहे थे। ट्रेन में उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और जयप्रकाश यादव भी मौजूद थे। लोग उनको तस्वीरों में कैद करने लगे।
हालांकि इस दौरान जमुई राजद के कोई कार्यकर्ता स्टेशन परिसर पर नजर नहीं आए। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बाबाधाम देवघर से पूजा कर जनशताब्दी ट्रेन के एसी कोच से वापस पटना लौट रहे थे। लालू और राबड़ी देवी के जनशताब्दी ट्रेन से लौटने की किसी को कानों कान खबर नहीं थी।
लोगों ने ली सेल्फी और खींची तस्वीरें
प्लेटफार्म पर जब यह पता चला कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी जनशताब्दी ट्रेन से सफर कर रहे हैं। तभी स्टेशन परिसर में बैठे युवाओं की टोली एसी बोगी की ओर दौड़ लगाई और लालू, राबड़ी की एक झलक पाने के लिए जनशताब्दी उनकी कोच आगे जुट गए और तस्वीरें खींचने लगे।
कार्यकर्ताओं को नहीं थी उनके ट्रेन से आने की खबर
जमुई आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहने के कारण कोई भी लालू प्रसाद यादव से मिल नहीं पाया। ट्रेन करीब दो से तीन मिनट तक जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी थी।
सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद की सेहत को देखते हुए उनके ट्रेन से पटना लौटने की जानकारी राजद कार्यकर्ताओं को नहीं दी गई थी। रात 10 बजे लालू यादव पटना पहुंचे हैं।