बिहार: सड़क पर घायल छात्र को देख तेज प्रताप ने रोका काफिला, IGIMS लेकर पहुंचे, युवाओं से की ये अपील
पटना में रविवार की देर रात बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक अनोखा चेहरा देखने को मिला। यहां तेज प्रताप ने बाइक से गिरकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही लोगों से हेलमेट पहन कर और गाड़ी धीरे चलाने की अपील की।
बाइक चलाते हुए गिर गया था युवक
पटना सचिवालय थाना क्षेत्र के 10 सर्कुलर रोड स्थित जगजीवन गोलंबर के पास बाइक चलाते हुए एक छात्र गिर गया। इससे छात्र घायल हो गया। घटना रविवार की रात के करीब दस बजे की है। उसी समय तेजप्रताप अपने काफिले के साथ उधर से गुजर रहे थे। अचानक तेज प्रताप की नजर घायल छात्र पर पड़ी। तेज प्रताप यादव ने तुरंत गाड़ी को रोक कर तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया और उसे आइजीआइएमएस में भर्ती कराया।
हेलमेट नहीं पहुंचा था
घायल छात्र का नाम आनंद बताया जा रहा है। आनंद बाइक बिना हेलमेट के ही चला रहा था। इसी बीच वो गोलंबर से टकरा कर गिर गया। इससे उसका हाथ डिवाइडर पर लगे ग्रील में फंस गया। ग्रील में हाथ फंसने के चलते उसका हाथ टूट गया। बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप ने उसके परिवार और अन्य लोगों से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने और धीरे ड्राइव करने की अपील की।