बिहार पुलिस खुद ही लाचार; चार दिन से गायब कांस्टेबल को नहीं ढूंढ़ पा रही पुलिस, घर वाले भटक रहे
मुंगेर में बिहार पुलिस का एक जवान 4 दिनों से लापता है। जवान का सरकारी हथियार बेटवन बाजार टीओपी में मिला है, जबकि बाइक लालदरवाजा टीओपी के पास मिली। जवान पूर्णिया निवासी राहुल कुमार (25) है। वह 4 सितंबर की शाम से ही लापता है।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन पूर्णिया से मुंगेर पहुंच गए। वहीं, अधिकारियों को बिना जानकारी दिए ही बैरक से गायब रहने पर पुलिस ने राहुल के खिलाफ 6 सितंबर को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। इधर, परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए डीआईजी और एसपी से मामले की छानबीन की मांग की है।
राहुल पूर्णिया जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग पीक सिटी निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र हैं। वे सिपाही बैच संख्या 883 के हैं। राहुल का अंतिम लोकेशन कासिम बाजार थाना क्षेत्र का हेरु दियारा के पास मिला है।
2 साल पहले हुई थी ज्वाइनिंग, क्यूआरटी में था पदस्थापित
राहुल कोतवाली थाना में क्यूआरटी (दंगा नियंत्रण पुलिस) में सिपाही पद पर पदस्थापित हैं। बेटवन बाजार स्थित टीओपी के बैरक में सिपाहियों के साथ रहते हैं। वर्ष 2021 में उनकी पहली पोस्टिंग मुंगेर जिला में हुई थी। तब से अब तक मुंगेर में ही है। परिजनों ने बताया कि राहुल चार भाई में सबसे छोटा है।
5 दिन पहले राहुल लालदरवाजा टीओपी के पास बाइक लगाकर अपने दोस्त को कॉल कर कहा कि मेरी बाइक लेकर चले जाओ। एक दिन बाद उसका दोस्त बाइक लेकर वापस बैरक आ गया। जब दो दिन बीत गए तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
4 सितंबर से जवान का मोबाइल भी स्विच ऑफ
4 सितंबर से मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा। जवान के परिजन मुंगेर पहुंचे तो सबसे पहले बैरक गए। जहां उसके साथियों से पूछताछ पर पता चला कि वो दो दिन से बैरक नहीं आया है। पता चला कि उसका पर्स और उसका हथियार भी बैरक में ही रखा हुआ है। इस बात की लिखित सूचना परिजनों ने 7 सितंबर को कोतवाली पुलिस को दी। जबकि पुलिस ने 6 सितंबर को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।
कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा
राहुल के बड़े भाई विशाल ने कहा – 4 सितंबर से राहुल मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा हैं। कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। मुंगेर रेंज के डीआईजी संजय कुमार और एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जलारेड्डी से मुलाकात कर बरामदगी की गुहार लगाई है।
एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने बैरक के अन्य सिपाही के बयान पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया। एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा पुलिस जांच कर रही है कि उसके गायब होने के पीछे क्या कारण है?