संसद में जाकर ही कौन सा बड़का काम कर लेंगे राहुल? लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर बोले सम्राट चौधरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी है। लोकसभा सचिवालय की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। अब राहुल गांधी फिर से सांसद बन गए हैं और संसद के सत्र में शामिल हो सकेंगे। राहुल गांधी की सदस्यता फिर से बहाल होने पर सियासत भी तेज हो गई है। एक तरफ जहां विपक्ष इसे बीजेपी की हार बता रहा है तो वहीं बीजेपी का कहना है कि यह कोर्ट का मामला है, इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं है।
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज करते हुए कहा है कि राहुल गांधी अभी निर्दोष साबित नहीं हुए हैं बल्कि कोर्ट ने फिलहाल सजा पर रोक लगाई है। कोर्ट से सजा पर रोक लगने के आधार पर लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी की सदस्यता फिर से बहाल कर दी है। राहुल गांधी दोषमुक्त होंगे तो क्या होगा, यह उस वक्त सामने आएगा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद में जाकर ही क्या कर लेंगे। इतना दिन से संसद में हैं, पूरा देश जानता है कि राजनीति में उनकी क्या भूमिका है। वहीं राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद नीतीश को झटका लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लटके रह जाएंगे, कहीं कुछ होने वाला नहीं है।
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सभी मोदी सरनेम वाले लोगों को चोर बताया था। राहुल के इस बयान के खिलाफ बीजेपी विधायक ने सूरत की कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। आपराधिक मानहानि के केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद लोकसभा ने उन्हें अयोग्य करार देते हुए उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया था। हालांकि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दिया है तो एक बार फिर से उनकी संसद सदस्यता बहाल हो गई है।