पशुपति पारस को मिली जान से मारने की धमकी, केंद्रीय मंत्री बोले- डरने वाला नहीं, हाजीपुर से ही लडूंगा
रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को जान से मारने की धमकी मिली। यह जानकारी श्री पारस ने खुद दी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को रात्रि 12 बजे नई दिल्ली के उनके सरकारी आवास के टेलीफोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल नंबर 9535526056 से जान से मारने की धमकी दी गयी।
धमकी देने वाले व्यक्ति ने हाजीपुर संसदीय सीट को लेकर उन्हें धमकी दी। इसकी शिकायत नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना में की गई है।
पारस ने कहा कि पार्टी टूटने के बाद उनके ऊपर दो बार हमला हो चुका है। जब केन्द्र में मंत्री बनकर पहली बार हाजीपुर गये, उस समय हमला हुआ। फिर बाबा चौहरमल मेला में जाने के उपरांत वहां भी असमाजिक तत्वों ने मुझपर हमला किया। हालांकि उन्होंने कहा कि वे इससे डरने वाले नहीं हैं। वे हर हाल में हाजीपुर से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी ने मांगी अतिरिक्त सुरक्षा
उधर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से पशुपति कुमार पारस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और धमकी देने वाले को शीघ्र गिरफ्तार कर कारवाई करने की मांग की है।