बिहार: पूर्व MLC हुलास पांडेय के 14 साल के बेटे ने की खुदकुशी, लाइसेंसी पिस्टल से सिर में मारी गोली
पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने खुदकुशी कर ली है. घटना पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके की है. यहां पूर्व एमएलसी हुलास पांडे का घर है. मिली जानकारी के अनुसार उनके बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है. मृतक की उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है.
पूर्व एमएलसी के बेटे को इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं इस घटना के बाद हुलास पांडेय के घर पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है.
बता दें, घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके की है. यहां पूर्व एमएलसी हुलास पांडे का घर है. मिली जानकारी के अनुसार उनके बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है. सुनील पांडेय के छोटे भाई हुलास भी राजनीति में हैं और वो लोजपा के नेता है. हुलास पूर्व में एमएलसी भी रह चुके हैं वहीं सुनील पांडेय के एक और भाई संतोष पांडेय की बात करें तो वोे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं लेकिन उनका कंस्ट्रक्शन का अपना बड़ा कारोबार है.