बिहार: हॉस्टल में 14 साल के स्टूडेंट ने 6 साल के बच्चे को बेरहमी से मार डाला
बिहार के गोपालगंज में प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में नर्सरी के छात्र की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। सीनियर ने ही जूनियर छात्र की बेहरमी से हत्या की थी। उसने छत पर पहले ईंट से चेहरे को कुचला, फिर कपड़े से गला घोंट दिया। आरोपी छात्र की उम्र 14 साल है, जबकि जूनियर छात्र 6 साल का था।
यह खुलासा पुलिस ने किया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में जूनियर छात्र के पीछे उसे जाते हुए दिखा। इस पर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से खून से सना कपड़ा भी मिला है। अभी पुलिस ने हत्या की वजह का खुलासा नहीं किया है।
यह है मामला
फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरा कला गांव स्थित न्यू ज्ञान लोक कॉम्पिटीशन स्कूल के हॉस्टल में छठवीं के छात्र आर्यन कुमार सिंह (6) का शव मिला था। उसके मुंह, नाक से खून निकल रहा था। गले पर भी निशाना था।
घटना सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज को बारीकि से देखा, तब जाकर मामला सामने आया।
सीनियर ने स्वीकार की हत्या
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया कि ईंट से ललाट, नाक और चेहरे पर वार करने के बाद कपड़े से गला दबा कर हत्या की थी। खून से सने कपड़े को आरोपी के पास से जब्त किया गया है।
22 जुलाई को ही एडिशन कराया गया था
जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कुसहा गांव निवासी आर्यन कुमार सिंह इकलौता बेटा था। पिता देवेंद्र सिंह सऊदी में रहते हैं। आर्यन के मामा पंकज सिंह ने शनिवार को बताया था कि 22 जुलाई को भांजे का एडमिशन नर्सरी क्लास में कराया गया था।
शनिवार की सुबह 8 बजे स्कूल से कॉल आया कि आपके बच्चे की तबीयत खराब है। जल्दी आ जाइए। फिर हमलोग स्कूल पहुंचे, जहां देखा बच्चा जमीन पर पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। उसके गले में निशान था। ऐसा लग रहा उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। उसके सिर में भी चोट के निशान थे।
एसपी ने किया खुलासा
एसपी स्वर्ण प्रभात ने रविवार को बताया कि जांच के लिए एसआईटी का गठन कर डॉग स्क्वॉड की टीम को मौके पर बुलाया गया। साथ ही हर पहलु की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। सीसीटीवी कैमरे की जब जांच की गई तो उसमें दिखा कि हॉस्टल का ही एक नाबालिग छात्र, जो आर्यन के पीछे-पीछे छत पर गया था। कुछ देर के बाद लौटा था। इसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने अपराध को स्वीकार किया है।