घंटों का सफर मिनटों में! गंगा पथ के दूसरे फेज का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, पीएमसीएच से लेकर गंगा घाट तक जाना हुआ आसान
पटना गंगा पथ का दूसरा फेस पीएमसीएच से लेकर गायघाट तक का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया है। गंगा पथ के दूसरे फेज का सीधा फायदा पटना शहर से पटना सिटी इलाके में हर दिन आने-जाने वाले 2 लाख लोगों को मिलेगा। इस पूरे मार्ग को तिरंगे वाली रोशनी से सजाया गया है। डिवाइडर और क्रैश बैरियर पर जेब्रा पेंटिंग की गई है, वहीं पैदल चलने वालों के लिए सड़क के दोनों किनारे सुरक्षित फुटपाथ भी बनाए गए हैं।
गायघाट के पास बना अंडरपास
गायघाट के पास एक अंडरपास भी बनाया गया है। अंडरपास का मतलब ऊपर पुल और नीचे से रोड होता है। ये अंडरपास वहां स्थितभारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के सुविधाओं के लिए बनाया गया है। ये अंडरपास आगे जाकर सीधे IWAI के जेट्टीकी ओर निकलेगा, जहां पर नाव और जहाज लगते हैं। इसके अलावा ये अंडरपास मल्टीपर्पस के लिए भी रहेगा। आम नागरिक भी यहांसे आवाजाही कर सकते हैं और उन्हें घाट जाने में भी सुविधा होगी। वहीं, गायघाट के पास एक रोड भी बनाया गया है, जो डाउन रैंप को जोड़ेगा और सीधा मेन रोड की ओर निकलेगा।
इन इलाकों के लोगों को मिलेगी जाम से निजात
जेपी गंगा पथ के दूसरे फेज के शुरू हो जाने से सबसे ज़्यादा राहत अशोक राजपथ के लोगों को होगी। इसके साथ ही इन संकरी रास्तों से होते हुए लोग पीएमसीएच तक समय पर पहुंच जाएंगे। अशोक राजपथ में महेन्द्रू, सुल्तानगंज, पत्थर की मस्जिद, चौधरी टोला, त्रिपोलिया, बालकिशुनगंज, पठान टोली, आलमगंज, नुरानीबाग, बबुआगंज के इलाके शामिल हैं।




