दो बैठक में 200 रुपया कम हुआ, सब फाइनल होने पर INDIA का ताकत देखिएगा; LPG कीमत पर बोले तेजस्वी यादव
केंद्र सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की है। इस बीच एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह दबाव है… (INDIA गठबंधन की) दूसरी बैठक के बाद, उन्होंने (भाजपा) कीमतों में 200 रुपये की कमी की है। तेजस्वी ने आगे कहा कि जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा, तब आप (INDIA गठबंधन की) ताकत देखेंगे। तेजस्वी यादव मंगलवार को मुंबई रवाना होने के पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि पिछले साल अगस्त में ही बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी और उसके बाद ही हमने विपक्षी एकजुटता की बात की थी। तब, भाजपा ने कटाक्ष किया था। लेकिन अबतक अगस्त के महीनें में इंडिया गठबंधन की दो बैठकें हो चुकी है, अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है।
इस बीच मुंबई पहुंचने के साथ ही तेजस्वी ने मुंबई ट्वीट किया कि इंडिया जनता की शान है इंडिया में जनता की जान है। उन्होंने कहा कि इंडिया की लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों से घबराकर 9 साल जनता को लूटने वाली मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर में कुछ कटौती की है। देखते जाइए, इनसे पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम भी कम करायेंगे। पूँजीपतियों को देश बेचने से भी बचायेंगे।
#WATCH LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "यह दबाव है… (INDIA गठबंधन की) दूसरी बैठक के बाद, उन्होंने (भाजपा) कीमतों में 200 रुपये की कमी की है… जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा, तब आप (INDIA गठबंधन की) ताकत देखेंगे…" pic.twitter.com/D4nehbNb44
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2023